बाहरी प्रदेशो से आकर राज्य मे अपराधिक धटना को अंजाम देने मे आई तेजी के चलते उत्तराखंड पुलिस ने किरायेदारो, फेरी वालो ,फड लगाने वालो सहित किरायेदार पर मकान दुकान करने वालो के सत्यापन करने का अभियान चलाकर संग्दिध लोगो की धरपकड का अभियान चलाया हुआ है
जिसके चलते थाना प्रेमनगर ने उप निरीक्षक प्रेमनगर संदीप कुमार के नेतृत्व मे आज *नंदा की चौकी , कोल्हू पानी , पौंधा रोड व कहरी गांव आदि क्षेत्र में* रेडी टेली फल वालो , फेरी वालो, संदिग्धों व किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया । सत्यापन अभियान में किरायदारों का सत्यापन न करने वालो के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई । व कुल 12 चालान किये गए जिन पर कुल रुपये 120000/- का दंड लगाया गया । तथा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की गई। *अभियान लगातार रहेगा इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम मे मुख्य रूप से
उप नि0 संदीप कुमार
उप नि 0 सीमा कोहली
का संदीप
का रवि
और पी ए सी के जवान शामिल हुए
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध