August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस ने नंदा की चौकी , कोल्हू पानी , पौंधा रोड क्षेत्र में* रेडी ठेली फल वालो , फेरी वालो, संदिग्धों व किरायदारों का किया सत्यापन

बाहरी प्रदेशो से आकर राज्य मे अपराधिक धटना को अंजाम देने मे आई तेजी के चलते उत्तराखंड पुलिस ने किरायेदारो, फेरी वालो ,फड लगाने वालो सहित किरायेदार पर मकान दुकान करने वालो के सत्यापन करने का अभियान चलाकर संग्दिध लोगो की धरपकड का अभियान चलाया हुआ है

 

जिसके चलते थाना प्रेमनगर ने उप निरीक्षक प्रेमनगर संदीप कुमार के नेतृत्व मे आज *नंदा की चौकी , कोल्हू पानी , पौंधा रोड व कहरी गांव आदि क्षेत्र में* रेडी टेली फल वालो , फेरी वालो, संदिग्धों व किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया । सत्यापन अभियान में किरायदारों का सत्यापन न करने वालो के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई । व कुल 12 चालान किये गए जिन पर कुल रुपये 120000/- का दंड लगाया गया । तथा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की गई। *अभियान लगातार रहेगा इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम मे मुख्य रूप से

 

उप नि0 संदीप कुमार
उप नि 0 सीमा कोहली
का संदीप
का रवि
और पी ए सी के जवान शामिल हुए

You may have missed

Share