हरिद्वार का थाना भगवानपुर गौकशी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है इसी कडी मे थाना भगवानपुर पुलिस ने गौकशी करते हुए एक अभियुक्त को दबोचा है मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी पुलिस को पकडे गये आरोपी के कब्जे से गौमांस,और गौकशी करने के उपकरण व 02 बाइक बरामद हुए है प्राप्त सूचना के आधार पर आज थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेलपुर जमशेद के गन्ने के खेत में गौकशी की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मुन्तजीर निवासी मोहितपुर को गोकशी करते हुये लगभग 152 kg गौमांस, गौकशी उपकरण व 02 बाइक के साथ दबोचा गया। मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
*नाम पता अभियुक्त*
1: मुन्तजिर पुत्र हनीफ नि0 मोहितपुर थाना भगवानपुर उम्र 34
*बरामदगी*
1:- लगभग 152 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- गौकशी के उपकरण ।
3-02 अदद मो0सा0
*पुलिस टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 संजय पुनिया थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2:-उ0नि0 अकरम अहमद थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3. है0का0 325 गीतम थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
4.का0 113 अमित थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
5.का0 1113 बृजेश यादव थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !