August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ज्योतिषाचार्य की नजर मे साल 2022 के अंत और 2023 के मध्य तक कैसा रहेगा समय

जहा एक तरफ जहा हिन्दुस्तान दीपोत्सव मना रहा है वही विदेशो के साथ-साथ हिन्दुस्तान मे भी कोरोना का नया स्वरूप औमीक्रोन के संक्रमण के मामलो मे तेजी आनी शुरू हो गई है सरकार अपने तमाम प्रयास इस संक्रामक को रोकने के कर रही है लेकिन कोरोना का नया वेरिएंट अपनी जड मजबूत करने मे लगा हुआ है इस बारे ज्योतिषाचार्य का क्या कहना है मित्रों आज के ज्यौतिषिय आंकलन का विषय है वर्तमान समय और सन् तेईस में संक्रामक बीमारियों की दृष्टि से समय कैसा रहेगा ? मित्रों इस सम्बन्ध में अगस्त मध्य 2022 से ऐसी आशंका दिखाई दे रही थी कि आने वाले समय में मौसमी और संक्रामक बीमारियों की दृष्टि से समय नकारात्मक ही है और समय के साथ यानि अगस्त मध्य से निरन्तर ऐसी बीमारियों के कारण कुछ ऐसे क्षेत्रों में जहां नमी की अधिकता रहती है , ऐसी बीमारियों ने अपना कहर बरपाया भी । ऐसे में निकट भविष्य को लेकर मन आशंकित है कि आने वाले समय में इस सम्बन्ध में स्थिति कैसी रहेगी ।

मित्रों इस सम्बन्ध में निकट भविष्य में यानि दिसंबर आरम्भ 2022 से अगस्त 2023 के अन्त तक के समय का पुनः ज्यौतिषिय दृष्टि से आंकलन किया गया । इस आंकलन के आधार पर जो परिलक्षित हो रहा है वह काफी चिंताजनक है ।

मित्रों दिसम्बर आरंभ 2022 से अगस्त 2023 के मध्य संक्रामक बीमारियों और शीत जनित रोगों में अप्रत्याशित और अवांछित वृद्धि की आशंका दिखाई दे रही है इस अवधि में कोरोना / ओमीक्रोन / किसी ये विषाणु के कारण आम मानस के स्वास्थ्य को लेकर स्थिति चिंताजनक ही है । इसके साथ ही ग्रह गोचर में अशुद्धि के कारण अवसाद यानि डिप्रेशन ,एंनजाइटी , एलर्जी , नशे की प्रवृत्ति, वैश्विक अशांति , वैश्विक अर्थव्यवस्था, भीषण दुर्घटनाओं की दृष्टि से भी समय चुनौतिपूर्ण दिखाई दे रहा है। अतः ऐसे में आप सभी महानुभावों को विनम्र सलाह है कि अपने और परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति यथासंभव सतर्कता बरतें । जिन लोगों की कफ प्रवृत्ति है या पूर्व में कोविड के दशं को जो झेल चुके हैं या जिनको फेफड़ों जनित और दमा सम्बंधित रोग है उन्हें विशेष सावधानी की आवश्यकता रहेगी ।

ऐसे में समयबद्ध ढंग से उचित चिकित्सकिय परामर्श लिया जाना जरूरी है और उससे ज्यादा जरूरी है अपने शारिरिक स्वास्थ्य और उसकी प्रवृत्ति के अनुकूल जीवन चर्या और खानपान सम्बंधित सावधानी की ।

अतः एक बार आप सभी के सपरिवार उत्तम स्वास्थ्य की महाकाल से प्रार्थना के साथ मैं अपनी बात को विराम देता हूं ।

जय महाकाल 🙏🙏🙏

 

दिनांक 20/10/2022 ज्योतिष कर्ता

राकेश गुप्ता

द्वारा दुर्गम्या ज्यौतिष ‌एवं‌

वास्तु परामर्श केंद्र।

देहरादून, उत्तराखंड ।

मो न 9411183608

8433122908

नोट= इस भविष्यवाणी से दिया समाचार के मुख्य संपादक का सहमत होना आवश्यक नही है ये भविष्य वाणी ज्योतिषाचार्य ने ग्रह और नक्षत्रो के आधार पर की है

You may have missed

Share