December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उप ज़िलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, छात्र छात्राओ के होस्टल मे सुविधाओ का लिया जायजा, बच्चो से बात कर जाना मिलने वाली सुविधाओ का हाल।

उप जिलाधिकारी घनशाली शैलेंद्र सिंह नेगी ने जवाहर नवोदय विद्यालय पोखल जनपद टिहरी गढ़वाल का आकस्मिक का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राएं उपस्थिति पाई गई। निरीक्षण के दौरान सायंकालीन उपस्थित ली जा रही थी ।
निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी घनसाली द्वारा छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण एवं किशोरावस्था में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में संवेदनशील रहते हुए मेहनत एवं लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी गई ।
विद्यालय प्राचार्य श्री आदेश कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी उप जिला अधिकारी घनसाली को दी गई । उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा छात्र-छात्राओं के हॉस्टल का निरीक्षण किया गया तथा हॉस्टल में छात्र-छात्राओं को मिल रही सुविधाओं एवं कठिनाइयों का भी निरीक्षण किया गया। छात्र छात्राएं हॉस्टल में खुश नजर आई तथा उनके द्वारा कोई भी परेशानी ना होना बताया गया ।
निरीक्षण के दौरान उपजिला अधिकारी घनसाली द्वारा हॉस्टल के म मेस तथा किचन का निरीक्षण किया गया । किचन तथा मेस में साफ सफाई तथा सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई । उप जिला अधिकारी घनसाली द्वारा किचन प्रभारी तथा अन्य स्टाफ को निर्देशित किया गया कि भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई तथा भोजन के अपव्यय को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा बच्चों के रिमेडियल टीचिंग का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी शिक्षकों को कमजोर छात्राओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा हॉस्टल में छात्र-छात्राओं को मिल रहे रात्रि भोजन को ग्रहण किया गया।

You may have missed

Share