आज चौकी बाईपास पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लड़के दून यूनिवर्सिटी रोड पर लड़ाई कर रहे हैं एंव संभवत उनके पास अवैध असलहे भी हैं, सूचना पर चौकी प्रभारी बाईपास मय फोर्स व थाना मोबाइल के मौके पर पहुंचे, तो यूनिवर्सिटी गेट के गार्ड द्वारा बताया गया कि कुछ लड़के यहाँ पर आपस मे झगड़ रहे थे। झगडे के दौरान उनमें से एक युवक अपना बचाव करते हुए युनिवर्सिटी के गेट के पास आ गया। जिसे युनिवर्सिटी के गार्ड द्वारा पकडा गया तो उसके पास रखा अवैध पिस्टल वहां गिर गया। इस दौरान मौका पाकर वह युवक अपना हाथ छुडाकर अवैध पिस्टल को वहीं छोड़कर वहां से भाग गया।
पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से युवक के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करने के दौरान पता चला कि उक्त युवक का नाम हर्ष थापा है, जो कारगी चौक के आसपास कहीं रहता है। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त हर्ष थापा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा *थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0: 392/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत किया गया। बरामद पिस्टल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*बरामदगी*
01 अवैध देसी पिस्टल मय मैगजीन
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
(1) हर्ष थापा पुत्र हरि थापा निवासी शांति विहार कारगी चौक थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 18 वर्ष।
*पुलिस टीम*
(1) व0उ0नि0 सुमेर सिंह थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(2) उ0नि0 प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास
(3) कानि0 श्रीकान्त ध्यानी
(4) कानि0 कमलेश सजवाण
(5) कानि0 बृजमोहन रावत
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू