उतराखण्ड राज्य अब तक बारिश और बर्फबारी की इंतजार कर रहा है अमूमन जहा दिसंबर के अंत मे ही पर्यटको को बर्फबारी देखने को मिल जाती थी इस बार जनवरी के अंत तक भी बर्फबारी तो छोडो बारिश की बूंद तक नसीब नही हुई है जिसके चलते मैदानी क्षेत्रो के साथ-साथ पहाड तक मे कोहरे ने अपने अपना कहर बरपाया है लेकिन अगर मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिन मे बारिश और बर्फबारी के बाद गलन वाली ठंड से नजात मिल सकती है आखिर क्या कहना है आने वाले दिनो को लेकर मौसम विभाग की क्या भविष्यवाणी है देखिये।

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !