उतराखण्ड राज्य अब तक बारिश और बर्फबारी की इंतजार कर रहा है अमूमन जहा दिसंबर के अंत मे ही पर्यटको को बर्फबारी देखने को मिल जाती थी इस बार जनवरी के अंत तक भी बर्फबारी तो छोडो बारिश की बूंद तक नसीब नही हुई है जिसके चलते मैदानी क्षेत्रो के साथ-साथ पहाड तक मे कोहरे ने अपने अपना कहर बरपाया है लेकिन अगर मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिन मे बारिश और बर्फबारी के बाद गलन वाली ठंड से नजात मिल सकती है आखिर क्या कहना है आने वाले दिनो को लेकर मौसम विभाग की क्या भविष्यवाणी है देखिये।
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !