मसूरी । गत 21 अक्टूबर को मसूरी नगर पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें करीब 50 करोड़ से अधिक के सड़क, नाली, पुश्ते के निर्माण कार्य पारित किए गए। एजेण्डे में करीब 19 पृष्ट में 330 कार्य केवल सड़क नाली व पुश्तों के निर्माण सम्बन्धी हैं कार्य हैं और बैठक में कोई भी कार्य किसी सभासद की आपत्ति के बाद टाला नहीं गया। नहीं किसी सभासद ने किसी कार्य विशेष पर कोई आपत्ति दर्ज की । जबकि कई पूर्व निर्मित कार्य के प्रस्ताव भी पुनः प्रस्तुत किए जाने की बात सदन में उठी ।मसूरी की गली गली सड़कों का निर्माण हो रहा है और यदि सचमुच ऐसा होता तो यह बधाई की बात है । परन्तु पालिका के उच्च अधिकारियों के अनुसार नगर पालिका मसूरी का कोष खाली है । अर्थात इतना ही धन है कि नगर पालिका के कर्मचारियों की वेतन दी जा सके और सामान्य काम काज हो । वर्तमान नगर पालिका का कार्यकाल अब एक साल बचा है । 2 दिसम्बर 2023 को वर्तमान पालिका बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में 11 महीनों में नगर पालिका की यदि कोई लाॅटरी निकलती है तो अलग बात है अन्यथा 50 करोड़ आमदनी तो हो नहीं सकती । फिर 50 करोड़ के नाले खाले और सड़क निर्माण के अलावा इतनी ही धनराशि के वे कार्य भी पाइप लाइन में अटके हैं जो इस बैठक में अस्वीकार कर दिए गए थे। मसलन माउण्टरोज पर 20 करोड़ खर्च करना आदि, तो यह धनराशि कहां से आएगी । यानि कि वर्तमान पालिका बोर्ड न सिर्फ मसूरी नगर पालिका का कोष चैपट कर देगी बल्कि पालिका को अगले कई 5 वर्षों के लिए कर्जदार भी बना छोड़ेगी ।
यहाॅ गौर करने वाली बात यह है कि पालिका बोर्ड बैठक में पालिका के ई0ओ0 भी मौजूद रहते हैं, पर बिना बजट के प्रस्तुत इन प्रस्तावित कार्यों पर वे खामोशी क्यों ओढ़ लेते हैं यह भी रहस्यमयी है । बोर्ड बैठक में पालिका सभासद गीता कुमांई ने 21 अक्टूबर का बोर्ड एजेण्डा भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा एजेण्डा बताया था और कहा था कि ऐजेण्ड में अनेक ऐसी सड़कें को दोबारा बनाने का प्रस्ताव भी लाया गया है जो पहले बन चुकी हैं । और ऐजेण्डे पर विस्तार से गौर करने पर ऐसा नज़र भी आता है। अनेक सड़कें वे भी पुनः प्रस्तावित की गई हैं जो पूर्व में बन चुकी हैं । लेकिन जब इस बाबत हमने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से बात की तो उन्होने बताया कि अभी केवल प्रस्ताव पास हुआ है जितना पैसा हमारे पास उपलब्ध होगा उतने ही कार्य का टैंडर जारी कर करके काम किया जायेगा आने वाले महीने मे पालिका के पास करीब 15 करोड रूपये आने वाले है आने के बाद उनको भी विकास कार्य मे लगाया जायेगा
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन