
आज प्राचीन श्री द्रोण गुफा शिव मंदिर समीती सहत्रधारा की पूर्व मे चुनी गई कमेठी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पूर्व अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल के आय और व्यय का ब्योरा मौजूद सदस्यो के सामने पढकर सुनाया गया जिसकी सभी सदस्यो ने पुष्टी कि तदुपरांत चुनाव अधिकारी नारायण सिह राणा ,पूर्व अध्यक्ष भरत सिह रावत पूर्व सचिव अनिल कुमार मित्तल और आनंद सिह पयाल ने नई कार्यकारणी का चुनाव कराया जिसमे अध्यक्ष पद पर दनेश चमोली,उपाध्यक्ष रमेश चमोली और मनोज रावत, कोषाध्यक्ष के पद पर राहुल बंसल, मंत्री रतन सिह जवाडी और उप मंत्री के पद पर विजेन्द्र सिह सहित 12 कार्यकारणी सदस्यो का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया इस बार के चुनाव मे एक नई परम्परा का शुभारंभ किया गया जिसके चलते मंदिर समिति मे सात पूर्व पदाधिकारीयो की एक अनुश्रवण समिति का भी गठन किया गया जिसमे सात वरिष्ठ जन चुने गये जो नई कार्यकारिणी के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी संभालेगी इस चुनाव मे मंजीत सिह,मुकेश अग्रवाल, प्रेम सिह मराठा,विजेन्द्र चमोली,सागर रावत,नरेश पयाल,लक्ष्मण रावत,सुरेंद्र जवाडी,मुकेश चमोली,विदेश पयाल,जयराम सिह जवाडी,अनिल मित्तल, विनोद रावत,सुरत सिह जवाडी ,राकेश जवाडी,नारायण सिह राणा आनंद सिह पयाल भरत सिह रावत,सुरत सिह जवाडी,सुमेर चंद मराठा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।



More Stories
यूसीसी का एक साल, ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण, पहले विवाह पंजीकरण के लिए सब रजिस्ट्रार ऑफिस में उपस्थित होने की थी मजबूरी
उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने दुग्धशाला लालकुआं का किया दौरा,
जिलाधिकारी हरिद्वार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती ग्राम पंचायत सलेमपुर महसूद, रोशनाबाद से वंदना कटारिया स्टेडियम को जाने वाले मार्ग पर लगे गंदगी के ढेर !