देहरादून की मैरिज कॉलोनी पुलिस ने दो नाबालिक लड़कियों को बहलाने फुसलाने अपहरण कर नेपाल भागने की फिराक में नेपाल बॉर्डर पर पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक: 23/03/25 को वादी नीरज ( काल्पनिक नाम) द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर तहरीर दी कि दिनांक 22/03/25 को उनकी बहन, उम्र 14 वर्ष, घर से बिना बताये कहीं चली गई, जो वापस नहीं लौटी, जिसकी काफी खोज-बीन करने के बाद भी उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0सं0: 108/24 धारा: 137(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग युवती के सम्बन्ध में उसके परिजनों व दोस्तों से जानकारी प्राप्त की गई तो गुमशुदा युवती के साथ क्लेमेन्टाउन क्षेत्र से भी एक अन्य नाबालिग युवती के लापता होने के समबन्ध में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त सर्विलासं की सहायता से भी नाबालिगों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई।
पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से पुलिस टीम को उक्त दोनो नाबालिको के दो अन्य युवकों के साथ भारत नेपाल बॉर्डर के पास सनौली कस्बे में होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सनौली पहुंचकर मैनुअल पुलिसिंग करते हुए गुमशुदा नाबालिको के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर दिनांक 28/03/25 को दोनो नाबालिको को सनोली कस्बे से सकुशल बरामद किया गया तथा नाबालिग युवतियों को अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाने वाले एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए प्रकरण में शामिल एक अन्य विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- गगन थापा पुत्र धन बहादुर थापा निवासी कैमरी गाँव, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
2- एक विधि विवादित किशोर
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 संजीत कुमार, थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी
2- उ0नि0 प्रवीण सिंह पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
3- उ0नि0 संदीप कुमार
4- म0उ0नि0 स्मृति रावत
5- कां0 श्रीकांत ध्यानी
6- कां0 बृजमोहन सिंह
7- म0कां0 अनीता पुंडीर
8- कां0 नीरज सामंत
9- कां0 बृजमोहन कनवासी
10- कां0 कमलेश सजवाण
10- हे0कां0 किरण कुमार (एसओजी)
11- कां0 आशीष शर्मा (एसओजी)
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |