
एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत SOG और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्ज़े से 140 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है प्राप्त जनकारी के अनुसार *एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा सभी प्रभारियों को जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशा तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगरमनोज कुमार कत्याल* के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल* व *प्रभारी एसओजी श्री राजेश जोशी के नेतृत्व* में एसओजी तथा थाना बनभूलपुरा की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 06.12.2025 को गोला बाईपास रोड से *एक व्यक्ति को 140 नशीले इंजेक्शन बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।*
उक्त संबंध में *थाना बनभूलपुरा* में एफआईआर नं0-272/2025. धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
शाहरुख उर्फ बीड़ी पुत्र अयूब निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष,
*बरामदगी*
140 नशीले इंजेक्शन
*पुलिस टीम*
▪️उ0नि0 जगवीर सिंह
▪️का0 राजेश कुमार
▪️का0 अरुण राठौड़(sog)
▪️का0 संतोष बिष्ट(sog)

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना