August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस और एएनटीएफ को मिली बडी सफलता, अवैध स्मैक के साथ साकिब को किया गिरफ्तार,लम्बे समय से युवाओ की नसों मे भर रहा था जहर।

 

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ०, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे जिला ए०एन०टी०एफ की टीम* द्वारा अब्दुल्ला बिल्डिंग वाली गली में लाल सलाम स्कूल के पास मंगल पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी के पास दौराने चेकिंग अभियुक्त के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

*बरामद:-* 12.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसके विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 8/21/60एनडीपीएस एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ अभियुक्त-* पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि वह स्मैक राजपुरा से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है तथा हल्द्वानी, बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में यह काम करता हैं।

*गिरफ्तार व्यक्ति:– मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी लाइन नंबर -8 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल*

*गिरफ्तारी टीम-*
1. उप निरीक्षक श्री गुलाब कंबोज कोतवाली हल्द्वानी
2,कानि0 श्री अमनदीप सिंह एएनटीएफ
3. कानि0 श्री राजेंद्र जोशी एएनटीएफ 4. कानि0 श्री अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी

You may have missed

Share