
मुस्लिम लड़के के प्यार मे अंधी हिन्दू लड़की ने दानिश के साथ एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जिसके बाद आज मुज़फ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 12.12.2025 को वादी श्री विकास ढींगरा पुत्र स्व0 कस्तूरी लाल निवासी गाँधी कालौनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात द्वारा वादी के घर से सोने के आभूषण(सामान) व नगदी चोरी कर ली गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 621/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को पचैण्डा रोड पर भगवती प्रापर्टी कमीशन एजैन्ट के कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये पीली धातु के आभूषण, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 घडी व 01 आईफोन आदि बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* दानिश हसन पुत्र आबाद मियां उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम सलारपुर थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 21 वर्ष
*2.* मान्या मुखेजा पुत्री अमित मुखेजा निवासी गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
* 06 अंगूठी पीली धातू
* 03 गले की चैन पीली धातु(01 चैन मय लॉकेट)
* 02 कड़े पीली धातु
* 02 जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु
* 01 अदद आधार कार्ड
* 01 पैन कार्ड
* 01 आईफोन 17
* 01 वायरलैस रिमोट वादी के गेट का
* 01 घडी(कीमत करीब 22 हजार रूपये चोरी के पैसो से खरीदी हुई)
*पंजीकृतअभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 621/2025 धारा 305(ए) बीएनएस नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ के दौरान अभियुक्त दानिश ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उक्त घटना को उसने अपनी साथी मान्या मुखेजा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में मर्चेन्ट नेवी में नौकरी करता था, परंतु लगभग 02 माह पूर्व उसकी नौकरी छूट जाने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी। उसकी मित्र मान्या मुखेजा देहरादून के एक कॉलेज में अध्ययनरत थी तथा उसकी बी०सी०ए० की परीक्षा में बैक आ जाने के कारण उसे भी पैसों की आवश्यकता थी। आर्थिक तंगी के चलते अभियुक्त व मान्या मुखेजा ने दीपावली के आसपास चोरी करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार मान्या मुखेजा अपने मामा विकास ढींगरा के घर आई थी। मान्या मुखेजा ने ही अपने मामा के घर में रखे जेवरात की रेकी की तथा घर के गेट का रिमोट अभियुक्त को दिया। साथ ही घर में रखे जेवरात के स्थानों की जानकारी भी अभियुक्त को मान्या मुखेजा द्वारा दी गई। अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 08.12.2025 को मान्या के मामा का परिवार शरण, पंजाब में किसी की मृत्यु क्रिया में गया हुआ था। उस दिन भी मान्या के कहने पर अभियुक्त ने उक्त घर में चोरी का प्रयास किया, परंतु रिमोट लॉक के साथ एक अतिरिक्त लॉक लगे होने के कारण वह बिना चोरी किए वापस लौट गया। दिनांक 11.12.2025 को मान्या मुखेजा ने अभियुक्त को बताया कि उसके मामा विकास ढींगरा शादी में जा रहे हैं। उस समय अभियुक्त जानसठ रोड पर एक शादी समारोह में था, जहाँ से वह मान्या से फोन पर बात करते हुए गांधी कॉलोनी स्थित विकास ढींगरा के घर पहुँचा। अभियुक्त ने कुछ देर तक घर की घंटी बजाकर यह सुनिश्चित किया कि घर के अंदर कोई मौजूद नहीं है। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने रिमोट से गेट खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया। अभियुक्त ने बताया कि चोरी के दौरान वह लगातार मान्या मुखेजा से फोन पर संपर्क में था तथा मान्या उसे घर के अंदर जेवरात के स्थान बताती रही। इसी दौरान मान्या के मामा का पुत्र वंश घर के दूसरे कमरे में आ गया, जिस कारण अभियुक्त ने अत्यंत सावधानीपूर्वक व बिना शोर किए चोरी की। सारा सामान चोरी करने के पश्चात जब अभियुक्त घर से निकलने वाला था, तभी अचानक वंश वहाँ आ गया। अभियुक्त ने वंश पर मिर्ची स्प्रे किया तथा उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गया। चोरी किए गए सोने में से कुछ सोना 3,34,000/- रुपये में बेचा गया, जिससे मोबाइल फोन, घड़ी खरीदी गई तथा मान्या मुखेजा द्वारा लिया गया लगभग 70,000/- रुपये का कर्ज चुकाया गया। शेष धनराशि घूमने-फिरने में खर्च कर दी गई।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 रामवीर सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 सन्दीप सिहं धारीवाल थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 दीपक मावी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 592 अंकित शर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 441 इमरान खान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1489 मुनेश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2398 गौरव गुर्जर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 352 अनुज कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* का 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

More Stories
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने ताड़ीखेत में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में किया प्रतिभाग, मुख्यमंत्री ने किया 77.25 करोड़ रुपये की 32 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
स्वास्थ्य सचिव के हस्तक्षेप से दून मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, सफाई व्यवस्था बहाल, लापरवाही पर दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को स्वास्थ्य सचिव की फटकार, प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को कड़ी चेतावनी, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त