
मुज़फ्फरनगर की थाना फुगाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर वांछित अभियुक्त को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 9300/- रुपये बरामद किये है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 08.12.2025 को थाना फुगाना पुलिस को जरिये मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि फुगाना पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आकिल मेरठ-करनाल हाईवे पर सराय कट पर खडा है उक्त सूचना पर थाना फुगाना मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर अभियुक्त आकिल उर्फ संजू उर्फ महकार पुत्र रामवीर निवासी ग्राम दायमपुर थाना कंकरखेडा(मेरठ) पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए ईख के खेत मे भागने लगा । बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी । जिसमें अभियुक्त उपरोक्त (दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है) घायल हो गया। थाना फुगाना पुलिस द्वारा अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व 9300/- रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-
*1.* आकिल उर्फ संजू उर्फ महकार पुत्र रामवीर निवासी ग्राम दायमपुर थाना कंकरखेडा,मेरठ ।(घायल )
*बरामदगी का विवरण*-
✔️ 9300/- रूपये (थाना भोपा व भौराकला जनपद मु0नगर व थाना ननोता जनपद सहारनपुर से सम्बन्धित)
✔️ 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 105/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना मु0नगर ।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आकिल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*
*1.* मु0अ0सं0 703/2019 धारा 382 भादवि0 थाना परतापुर जनपद मेरठ ।
*2.* मु0अ0सं0 754/2019 धारा 302/399/402 भादवि0 थाना परतापुर जनपद मेरठ ।
*3.* मु0अ0सं0 756/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना परतापुर जनपद मेरठ ।
*4.* मु0अ0सं0 206/23 धारा 380/411 भादवि0 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ ।
*5.* मु0अ0सं0 200/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना भोपा मु0नगर ।
*6.* मु0अ0सं0 99/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना भौराकला मु0नगर ।
*7.* मु0अ0स0 310/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ननोता सहारनपुर ।
*8.* मु0अ0सं0 104/25 धारा 109(1)/310(4)/3(5) बीएनएस व 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना मु0नगर ।
*9.* मु0अ0सं0 105/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना मु0नगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
*1.* उ0नि0 पिन्टू चौधरी थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 धर्मेन्द्र श्योराण थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 रजत चौधरी थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 629 अजय कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 1238 अमित कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !