सार–जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से करीब 02 लाख रुपये कीमत की 23 पेटी अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो गाड़ी बरामद।*
प्राप्त जानकरी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चरथावल के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.04.2023 को दौराने चैकिंग थाना चरथावल पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुढभेड़ में 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को गांधी इण्टर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 23 पेटी अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .12 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो गाड़ी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* दीपक पुत्र जगमाल सिंह निवासी ग्राम कबासी थाना बराडा जिला अंबाला, हरियाणा।
*2.* कमलजीत पुत्र दनवीर निवासी ग्राम सुडैल थाना फरकपुर जिला यमुनानगर, हरियाणा।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*बरामदगीः-*
*1.* 04 पेटी(48 बोतल) अंग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 हरियाणा मार्का।
*2.* 10 पेटी(480 पव्वे) अंग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 हरियाणा मार्का।
*3.* 09 पेटी(450 पव्वे) अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रैन्डर हरियाणा मार्का।
*4.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर।
*5.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .12 बोर।
*6.* घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो गाडी नम्बर एचआर 05 एडी 5507।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री शिव सिंह नागर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 239 नितिन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2307 सुखवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
More Stories
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर