*वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए स्कूटी चोर स्कूटी सहित गिरफ्तार* प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन निवासी बॉडीगार्ड कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून* ने थाना राजपुर मे आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत पेसिफिक मॉल से *अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी नंबर Uk o7fa 3605 चोरी कर ले* जाना दी गई जिस पर तत्काल थाना हाजा पर *धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया ।
*चोरी ,नकबजनी* की *घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर* के निर्देशन क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में *थाना अध्यक्ष राजपुर * द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया।
गठित टीम द्वारा *घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे करीब 22 सीसीटीवी कैमरा* का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं *दिनांक 11 अक्टूबर 22* को *जोहड़ी रोड मजार के पास अभियुक्त सावन को उक्त चोरी गई स्कूटी सहित गिरफ्तार*किया गया । *इंजन नंबर/ चेचिस नंबर* से मिलान करने के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को *अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी* के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
=========≠==≠===========
*सावन पुत्र रंजीत निवासी 176 शक्कर बस्ती सरस्वती विहार उत्तर पश्चिम दिल्ली उम्र 20 वर्ष*
*बरामदगी*
===================
*एक स्कूटी नीले रंग की*
*नंबर Uk07 FA 3605*
अभियुक्त उपरोक्त के पूर्व अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
=====================
*(1) उप निरीक्षक राकेश चौधरी चौकी प्रभारी जाखंड थाना राजपुर देहरादून*
*(2) कॉन्स्टेबल आनंद
*(3) कॉन्स्टेबल मुकेश
More Stories
जिलाधिकारी के निर्देश पर खोह नदी किनारे सुरक्षा दीवार एवं गाड़ीघाट पुल पर सुधार कार्य शुरू !
टिहरी पुलिस ने स्टॉक स्ट्रेटेजी एक्सचेंज ग्रुप में इन्वेस्ट कराने जे नाम पर लाखो रुपयों की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले में खा चूका है जेल के हवा !
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने दो नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, हिमाचल के शिमला से सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का था इरादा, देहरादून पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर फेर दिया पानी !