राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार)देहरादून
मौसम विभाग ने बिगड़े मौसम के बीच एक बार फिर 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में एक बार फिर बरसात व्यापक रूप ले सकती है जिसके तहत उन्होंने शनिवार शाम 6:00 बजे से दूसरे दिन रविवार शाम 6:00 बजे तक जनपद – अल्मोडा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर यथा– बैजनाथ कपकोट कोसानी, भनार, बिनसर, नंदाकोट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों हल्की से मध्यम बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान मौसम विभाग ने पहाड़ों में चारधाम यात्रा कर रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की भी बात कही है ।।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार