देहरादून
एमडीडीए का अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर लगातार कार्यवाही जारी है आज ग्राम धौलास , ग्रीन शिवपुरी, देहरादून में विशाल कौशिक, दिनेश बेनीवाल एवं शोभित द्वारा लगभग 10-12 बीघा भूमि पर बिना लेआउट स्वीकृत कराए हुए भू विन्यास , सड़कों एवं प्लॉट्स का चिन्हिकरण एवं विकास कार्य किया जा रहा था, जिसे सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण सहा0 अभियंता राजेन्द्र बहुगुणा के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्तिथि में ध्वस्त कर दिया गया ।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !