देहरादून
राजधानी देहरादून में दीवाली की रात आगजनी की छोटी बड़ी कई घटनाएं देखने को मिली। चकराता रोड में सुभाष बॉम्बे ग्लास हाउस की बंद दुकान में आग लग गयी, सूचना मिलने पर फायर सर्विस ने दुकान मालिक की मौजूदगी में स्टर तोड़ कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। हालांकि नुकसान कितना हुआ इसका आकलन अभी नही लग पाया है। मौके पर अग्निशमन प्रभारी देहरादुन सुनील तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन कार्य किया गया आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।वही रेस कोर्स वैली अपार्टमेन्ट नियर पुलिस लाइन की परचून की बन्द दुकान में आग लग गयी सूचना पर फायर सर्विस की गाड़ियों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
फायर स्टेशन देहरादून मे इलेक्ट्रॉनिक शॉप नियर पोस्ट आफिस कौलागढ़ रोड आग की सूचना पर आग को पूर्ण रूप से होज रील की सहायता से बुझाया गया।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध