September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मंगलौर पुलिस ने चोरी की घटना का मात्र 12 घंटे में किया अनावरण, शत प्रतिशत माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार,

*कोतवाली मंगलौर*

लंढौरा मंगलौर निवासी अरशद द्वारा अपने घर में चोरी होने के संबंध में कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के भीतर ही शिकारपुर रोड से 01 अभियुक्त गुलशेर चोरी की सामान के साथ दबोचा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- गुलशेर पुत्र नासिर निवासी मोहल्ला बाहरी किला लंढौरा

*बरामद माल*

1- दो अदर मोबाइल ओप्पो कंपनी
2. 1300₹ नगद
3 .दो एटीएम कार्ड
4. एक आधार कार्ड

*पुलिस टीम*

1. उ0 नि0श्री पुष्पेंद्र सिंह
2. कॉन्स्टेबल 458 मनीष
3. कांस्टेबल 360 अरुण

You may have missed

Share