*कोतवाली मंगलौर*
लंढौरा मंगलौर निवासी अरशद द्वारा अपने घर में चोरी होने के संबंध में कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के भीतर ही शिकारपुर रोड से 01 अभियुक्त गुलशेर चोरी की सामान के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- गुलशेर पुत्र नासिर निवासी मोहल्ला बाहरी किला लंढौरा
*बरामद माल*
1- दो अदर मोबाइल ओप्पो कंपनी
2. 1300₹ नगद
3 .दो एटीएम कार्ड
4. एक आधार कार्ड
*पुलिस टीम*
1. उ0 नि0श्री पुष्पेंद्र सिंह
2. कॉन्स्टेबल 458 मनीष
3. कांस्टेबल 360 अरुण
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !