महिला जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 देहरादून द्वारा गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में मासिक सभा आयोजित की गई जिसमें स्वतंत्रता दिवस तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम सभी वीरांगनाओं का अध्यक्ष रश्मि जैन द्वारा फ्लोरल ज्वैलरी से स्वागत किया गया सभा का संचालन मंत्री संगीता जैन ने किया सबसे पहले नवरी णमोकार मंत्र का पाठ किया गया महावीर चालीसा पढ़ा गया पश्चात महावीर प्रार्थना पढ़ी गई
अपने देश के वीर सपूतों को याद करते हुए देशभक्ति से भरा हुआ गीत वीरांगना मंजू जैन जी द्वारा गीत गाया गया वंदे मातरम वंदे मातरम के नारे से सारा हॉल गुंजायमान हो गया
सबसे पहले तीज क्वीन और तीज सास का चयन हुआ जिसमें तंबोला खिलाया गया सरप्राइस गेम निकाले गए जिसमें सभी में बहुत आनंद लिया और हंसी मजाक करते-करते सब लोटपोट हो गए,मल्हार गीत आई सावन की बहार रे पुरवा सुहानी आई रे आया सावन झूम के इन सभी गीतों ने सब ने झूम झूम कर नृत्य किया वह गीत गाए और एक दूसरे को तीज उत्सव की बधाई दी क्योंकि इस संस्था में सभी वीरांगनाएं 50 से ऊपर की उम्र की है तो थीम रखी गई थी🌺🌺 उम्र 55 की और दिल बचपन का🌺🌺 सभी ने बड़ी उत्साह से भाग लिया संस्थाओं की सभी वीरांगनाओं को क्षेत्रीय संयोजिका गीतिका जी व मुख्य संयोजिका संगीत जी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभा के अंत में स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था थी
इस प्रकार महिला जैन मिलन की महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस व् तीज उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया सभी के हाथों में तिरंगा झंडा देखकर मन प्रफुल्लित हो गया
अध्यक्ष रश्मि जैन मंत्री संगीता जैन कोषाध्यक्ष मीनू जैन
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद