राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*देवभूमि को नशा मुक्त बनाने हेतु हरिद्वार पुलिस की मुहिम जारी*
*लाखों की स्मैक के साथ दबोचा तस्कर*
*34.01 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व नगदी बरामद*
*पूर्व में भी एनडीपीएस मामले में कई बार जेल का चुका अभियुक्त*
*कोतवाली नगर*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.05.23 को ब्रहमपुरी के जंगल से अभियुक्त श्याम उर्फ जादूगर पुत्र गंगाराम निवासी ब्रहमपुरी को0नगर हरिद्वार को 34.01 ग्राम नाजायाज स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू व नगदी 1950/- रू0 के साथ धर दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
श्याम उर्फ जादूगर पुत्र गंगाराम निवासी ब्रहमपुरी को0 नगर हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण* –
*१* 34.01 ग्राम स्मैक
*२* इलेक्ट्रानिक तराजू
*३* नगदी 1950/- रू0
*आपराधिक इतिहास*
*1* मु0अ0सं0 933/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
*2* मु0अ0सं0 308/2019 धारा 60 आबकारी अधि0
*3* मु0अ0सं0 479/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला
व0उ0नि0 मुकेश थलेडी
उ0नि0 मनोज गैरोला
उ0नि0 आनन्द मेहरा
का0 मनोज यादव
का0 सौरभ नौटियाल
का0 आशीष अधिकारी

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार