July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

न्यू दून ब्लॉसम्स मे चल रहे स्वर्गीय श्री आर०आर० दीक्षित स्मृति द्वितीय अंडर १४ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन ,दून ब्लॉसम्स स्कूल ने 27 अंको के साथ मैच जीतकर ट्राफी कर किया कब्जा।

न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में चल रहे स्वर्गीय श्री आर० आर० दीक्षित की स्मृति में द्वितीय अंडर १४ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। आज हो रहे प्रथम सेमि फाइनल मुकाबले में दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला और दून इंटरनेशनल स्कूल आपस में भीड़े, जिसमे ३४ अंकों के साथ दून ब्लॉसम्स स्कूल ने फाइनल में अपनी जगह बनाई उसी कड़ी में द्वितीय सेमि फाइनल में न्यू दून ब्लॉसम्स, सहस्त्रधरा रोड और समरवैली स्कूल के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमे समरवैली स्कूल ने २४ अंकों के साथ फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई।
इस बीच विशेष अतिथि श्री कैलाश नाथ शर्मा का स्वागत प्रधानाचार्य तथा विद्यालय की स्टूडेंट कौंसिल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उसके पश्चात विशेष अतिथि श्री कैलाश नाथ शर्मा द्वारा फाइनल में पंहुची दोनों टीमों के कोच और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाये दी। फाइनल मैच दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला और समरवैली स्कूल के बीच खेला गया जिसमे दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला ने २७ अंकों के साथ बाजी मारी। मैच समापन पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वार समूह गान की प्रस्तुती दी गयी।
विजयी टीम को ट्रॉफी विशेष अतिथि श्री कैलाश नाथ शर्मा द्वारा प्रदान की गयी तथा पुरस्कार वितरण विशेष सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित द्वारा किया गया।और अंत में दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम गुसाईं द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया जिसमे सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित, विशेष अतिथि श्री कैलाश नाथ शर्मा तथा न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा का विशेष धन्यवाद किया तथा साथ ही साथ टूर्नामेंट को सफल बनाने में विशेष सहयोगी रेफरी श्री बलविंदर सिंह, श्री हिमांशु श्री आयुष एवं श्री कैलाश तथा टीमों के कोच श्री मुकेश डंगवाल, श्री सुनील सिंह, कुमारी आस्था ठाकुर, कुमारी मीनू जैसवाल, श्री विवेक कुंवर, श्रीमती अनीता असवाल, श्री दीपक तथा श्री उत्तम सिंह और पत्रकार बंधुओं तथा विद्यालय के अधिकारी गण एवं समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद किया ।

You may have missed

Share