July 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पहाड़ों में स्मैक की तस्करी कराने वाले आरोपी को कोतवाली नरेंद्रनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से करीब चार लाख रुपयों की 11.50 ग्राम स्मैक की बरामद!

 

*SSP टिहरी आयुष अग्रवाल की जनपद टिहरी में नशा मुक्ति की मुहिम* रंग लाती हुई दिख रही है।

जनपद पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है ।*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी* गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी /नरेन्द्रनगर* के पर्यवेक्षण में …प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रनगर के नेतृत्व में कांवड़ मेला / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया।

*दिनांक 09-07-2025 को थाना नरेंद्रनगर पर नियुक्त म0उ0नि0 हेमलता व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन की जा रही थी, गुजराड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल न0 UK07DC0576 को रोका तो मोटरसाइकिल की पिछली सीट के नीचे से एक पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ मिला ।

जिसे *ड्रग डिटेक्शन किट* से चैक करने पर उक्त पदार्थ का हेरोइन (स्मैक) का होना पाया गया तोलने पर स्मैक 11.50 ग्राम होना पाया गया। व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम * निखिल पुत्र रामू सिंह नि0 A6 नगर निगम कॉलोनी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर थाना पटेलनगर देहरादून बताया* अभि0गण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उसे यह स्मैक उसके मोहल्ले में ही रहने वाले *लड़के महेश (काल्पनिक नाम) ने दी व नरेंद्रनगर में चाचा भतीजा मोड़ के पास* किसी व्यक्ति को देने को कहा था अभि0 को गिरफ्तार कर उसके विरूद् कोतवाली नरेन्द्रनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को प्रातः माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

*नाम पता अभियुक्तगणः-*

 

1- निखिल पुत्र रामू सिंह नि0 A6 नगर निगम कॉलोनी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र- 20 वर्ष

 

*बरामदगी विवरण*

1- 11.50 ग्राम स्मैक

 

*कुल कीमत* 3 लाख 45 हजार रुपए

 

*टीम थाना नरेन्द्रनगर टीम*

1- उ0नि0 सतेंद्र सिंह चौकी प्रभारी प्लासड़ा

1- म0उ0नि0 हेमलता कोतवाली नरेंद्रनगर

2-हे0का0 130 रामकुमार

3-का0 55 अवतार

4- राकेश छावड़ी

 

You may have missed

Share