August 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने कलयुगी भतीजे को किया गिरफ्तार, लोहे की रोड से अपनी ताई को उतार दिया था मौत के घाट, जमीनी विवाद के चलते अपने ताऊ को भी कर दिया था घायल !

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

दिनांक 20.05.2025 को वादी अनिल मेहरा द्वारा थाना कोटद्वार पर लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया की उनकी माता श्रीमती नंदी देवी व पिता कृपाल सिंह मेहरा ग्राम दिलीपपुर, कोटद्वार में अपने पुश्तैनी मकान में निवासरत हैं मेरे पिताजी का अपने भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसी विवाद के कारण दिनांक 19.05.2025 की रात्रि को मेरे चाचा के लड़के राहुल मेहरा द्वारा मेरे माता-पिता जी के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट करते हुए हमला कर दिया जिससे मेरी माता जी की मृत्यु हो गई तथा पिताजी श्री कृपाल सिंह मेहरा को गंभीर हालत में बेस अस्पताल कोटद्वार से हायर सेंटर रेफर कर दिया इस तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0-133/25 धारा-103(1)/109 /352 बीएनएस बनाम राहुल मेहरा पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा हत्या की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का अनावरण कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतू टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई दौराने विवेचना आरोपों की पुष्टि होने पर नामजद अभियुक्त राहुल मेहरा को दिनांक 20/05/25 को अम्बेडकर मूर्ति से आगे सिग्गड़ी पुल के पास मंदिर के कोने से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप व खूनलूदा कपड़ा बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई एवं अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है साथ ही उक्त प्रकरण में गहनता से विवेचना की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0सं0-133/25 धारा-103(2)/109 /352

 

*नाम पता अभियुक्त*

राहुल मेहरा पुत्र श्री कुन्दन सिंह मेहरा निवासी ग्राम सिग्गडी लोकमणिपुर गंदरियाखाल थाना कोटद्वार।

 

*पुलिस टीम*

01. प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार

02.एसएसआई उमेश कुमार

03. एसआई शशिभूषण जोशी

04.एसआई दीपक पंवार

05. अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र

06.मुख्य आरक्षी देवेंद्र

07.आरक्षी बलदेव सिंह

08. आरक्षी मुकेश डायल 112

You may have missed

Share