August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में 10वीं-12वीं का रिजल्ट जानें कब होगा जारी, ऐसे कर सकते है चेक।

 

दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी करार दिया है।

हालांकि जल्द ही CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ सकता है, लेकिन अभी पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। जैसे ही कोई सूचना मिलेगी। छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड का एक सर्कुलर वायरल हुआ।

इसमें बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट 1 मई को जारी किया जा सकता है। इस भ्रामक नोटिस में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 1 मई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच जारी किया जाएगा। सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने इस सर्कुलर को फर्जी बताया है।

गौरतलब है कि इस साल, CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी. दोनों परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की गई थी. इस साल, लगभग 26 विभिन्न देशों के कुल 39 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. अकेले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी।

You may have missed

Share