
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कड़ा रुख लगातार जारी है आज कोतवाली किच्छा पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है टीम ने करीब 36 लाख की अवैध अफीम के साथ दो शातिर नशा तस्कर सलीम व शेर मोहम्मद गिरफ्तार किया है पकडे गए दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के बरेली के रहने वाले है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 04/11/2025 को कोतवाली किच्छा पुलिस एवं एसटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा गिद्वपुरी को जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लोर मिल के निकट संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक TVS STAR City मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबराए और वापस मुड़ने लगे, जिनको घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर अभियुक्त सलीम पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के कब्जे से 1.698 किलोग्राम अफीम एवं अभियुक्त शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के कब्जे से 1.310 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। कुल 3.008 किलोग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई गई है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली किच्छा पर मु0अ0सं0 356/25, धारा 8/18/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*आपराधिक इतिहास*
➡️ अभियुक्त सलीम पुत्र रहमत अली पर थाना बहेड़ी (बरेली) में 40 लाख रुपये की डकैती एवं गैंगस्टर सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।
*अभियुक्तगण*
1. सलीम पुत्र रहमत अली — निवासी ग्राम बहीपुर पोस्ट सठेरी थाना बहेड़ी, जिला बरेली
2. शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद — निवासी ग्राम बहीपुर पोस्ट सठेरी थाना बहेड़ी, जिला बरेली
*बरामदगी*
➡️ अभियुक्त सलीम के कब्जे से 1.698 किलोग्राम अफीम
➡️ अभियुक्त शेर मोहम्मद के कब्जे से 1.310 किलोग्राम अफीम
➡️ कुल बरामदगी — 3.008 किलोग्राम अफीम
➡️ मोटरसाइकिल TVS STAR City (बरामद)
*संयुक्त पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
*उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम*
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2. उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी
3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
4. हे0का0 जगपाल सिंह
5. हे0का0 गोविंद बिष्ट
6. हे0का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल
7. हे0का0 रियाज अख्तर
8. हे0का0 दुर्गा सिंह पापड़ा
9. का0 मोहित वर्मा
10. हे0का0 चालक संजय कुमार
*थाना किच्छा पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू
2. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
3. सी0पी0 133 दीपक कुमार
*एसएसपी मणिकांत मिश्रा का संदेश*
🛑 एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा ने संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ ऊधमसिंहनगर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने नशा तस्करी में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर किये श्रद्धासुमन अर्पित