मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) उधमसिंहनगर
आज दिनांक 03-05-2024 को फायर यूनिट किच्छा को सूचना प्राप्त हुई कि ढाता फार्म निकट पिपलिया चौराहा में आग लगी है उक्त सूचना पर फायर स्टेशन यूनिट किच्छा द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग आजम के खेत में गेंहू की नाड़ में लगी थी जो नजदीकी फार्म व झोपड़ियो की तरफ बड़ रही थी जिसे फायर स्टेशन यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर 1 होज व होज़ रील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा फ़ायर यूनिट की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के यूनिट प्रभारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व स्थानीय जनता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में किसी भी अग्निकांड के समय स्थानीय फ़ायर स्टेशन को सूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !