August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर के पुरकाज़ी छेत्र के होटल पर कावड़ियों का फूटा गुस्सा, खाने मे प्याज आने पर कबड़ियों ने किया था रोष प्रकट, पुरकाज़ी पुलिस ने जाकर कावड़ियों को समझा बुझा कर कराया मामला शांत !

कल देर रात्रि को थाना क्षेत्र पुरकाजी के फलौदा बाईपास के पास ढाबे पर कुछ कावंडिये भोजन कर रहे थे। भोजन में प्याज होने के कारण उक्त कावंडियों द्वारा रोष प्रकट करते हुए होटल संचालको के साथ कहासुनी हो गई तथा कावंडियों द्वारा होटल में तोड़फोड़ आदि की गयी। सूचना पर थाना पुरकाजी प्रभारी जयवीर सिंह ने अपने मातहतो सहित मौके पर पहुंचकर मामले का शांत कराया गया तथा सभी कांवड़ियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है खबर लिखें जाने तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है यदि पुलिस को कोई तहरीर मिलती है तो जांचोपरान्त आवश्यक विधिक कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी।

इस प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत की बाईट-

 

 

You may have missed

Share