कल देर रात्रि को थाना क्षेत्र पुरकाजी के फलौदा बाईपास के पास ढाबे पर कुछ कावंडिये भोजन कर रहे थे। भोजन में प्याज होने के कारण उक्त कावंडियों द्वारा रोष प्रकट करते हुए होटल संचालको के साथ कहासुनी हो गई तथा कावंडियों द्वारा होटल में तोड़फोड़ आदि की गयी। सूचना पर थाना पुरकाजी प्रभारी जयवीर सिंह ने अपने मातहतो सहित मौके पर पहुंचकर मामले का शांत कराया गया तथा सभी कांवड़ियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है खबर लिखें जाने तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है यदि पुलिस को कोई तहरीर मिलती है तो जांचोपरान्त आवश्यक विधिक कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी।
इस प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत की बाईट-
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !