नैनीताल की काठगोदाम पुलिस गठित ने नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर *चैकिंग के दौरान दिनांक 10.12.2024 को अभियुक्त पवन कुमार के कब्जे से बरामद 650 ग्राम अवैध चरस व नितेश कुमार के कब्जे से बरामद 454 ग्राम अवैध चरस* कुल 1.104 किग्रा अवैध चरस मय *वाहन संख्या UK 04 AJ 5177 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार* किया गया।
उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR NO-129/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तारी-*
1-पवन कुमार पुत्र दीवान राम निवासी निकट हरदा चौराहा, जवाहरज्योति दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल उम्र 23 वर्ष
2-नितेश कुमार पुत्र रघु कुमार आर्या निवासी तल्ला प्लॉट, गुरुदेव कॉलोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी माल-*
कुल 1.104 किग्रा अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04 AJ 5177 मोटर साईकिल
*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिह बिष्ट
2- उ0नि0 अरुण राणा चौकी प्रभारी दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम
3- उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।
4-कानि0 भुवन चन्द्र थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |