August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर की काशीपुर पुलिस ने मंदिर मे हुई चोरी का 12 घंटो मे ही कर दिया खुलासा, भगवान राम लक्ष्मण सीता की मुर्तियो सहित एक विधर्मी को किया गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए भगवान के घर को ही बना दिया था निशाना।

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर की काशीपुर पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का मात्र 12 घंटो मे ही खुलासा कर दिया है पुलिस ने चोरी की मुर्तियो सहित दो विधर्मीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.05.2024 को वादी ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति मौ0 गंज स्थित महादेव मन्दिर में चोरी कर ली है की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 223/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । चोरी की घटना के अनावरण के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान के द्वारा गहन पतारसी -सुराग रसी की गयी । पुलिस टीमों के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एंकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एंव पतारसी हेतु मुखविर मामूर किये गये ।

*पुलिस कार्यवाही*

पुलिस टीमों के द्वारा आज दिनांक 03.05.2024 को पुलिस टीम के द्वारा कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना पर इमरान आदि चोरी गई मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मात्र 12 घण्टे में मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा होने पर वादी एवम जनता के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

*घटना का खुलासा -*

पकड़े गये अभियुक्त गण इमरान से पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे के आदि है नशे की लत को पूरा करने के लिये वह अक्सर चोरियॉ करते है अभियोग में धारा 411 भादवि वृद्वि की गयी है।

*गिरफतार अभियुक्त गण -*

*1-* इमरान पुत्र रहीस निवासी शराब भटटी के पीछे मौ0 किला थाना काशीपुर
*2-* अरमान पुत्र सुलेमान निवासी शरीफ चक्की के सामने महेशपुरा

*बरामद माल का विवरण*

*1-* 05 अदद पीले धातू की मूर्ति राम ,लक्ष्मण, सीता हनुमान एंव पार्वती जी
*2-* एक अदद स्टैण्ड खण्डित अवस्था
*3-* एक पीली धातू के 02 अदद सिंहासन स्टेण्ड पीछे लगाने वाले अर्द्व चन्द्राकार

 

You may have missed

Share