वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर, मणिकांत मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के परिणामस्वरूप, काशीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली काशीपुर पुलिस ने खेतों से मोटरें चुराने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 चोरी मोटरें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1.50 लाख है। इस कार्रवाई से किसानों को बड़ी राहत मिली है।
*घटना का विवरण और पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यह मामला तब सामने आया जब दिनांक 12.06.2025 को मलकीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह, निवासी जुडका नं. 1 कुण्डेश्वरी, काशीपुर ने अपने खेत से पानी की मोटरें चोरी होने की लिखित तहरीर थाना काशीपुर में दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना काशीपुर में FIR NO. 255/25 धारा 303(2) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया ।
➡️ मामले का किसानों से जुड़ा होने के कारण इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर ने अभियोग के शीघ्र अनावरण के दिए थे निर्देश तथा पुलिस टीमों का किया गया था गठन। ।
*पुलिस टीम की मेहनत लाई रंग: ऐसे दबोचे गए चोर*
➡️ एसएसपी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में, गठित पुलिस टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए जाने के कारण पुलिस का कार्य काफी जटिल हो गया।
इसके बाद, पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग पर जोर दिया और गोपनीय तरीके से संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई। गहन पड़ताल के बाद, पुलिस ने दो संदिग्धों, गुरजीत सिंह उर्फ गित्तू (उम्र 38 वर्ष) पुत्र त्रिलोचन सिंह और भजन सिंह (उम्र 36 वर्ष) पुत्र नत्थन सिंह, निवासीगण गोविंदपुर कुण्डेश्वरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
➡️ संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर, पुलिस ने विभिन्न कंपनियों और रंगों की 13 पानी की मोटरें बरामद कीं। इन 13 मोटरों में से 02 मोटरें उपरोक्त अभियोग से संबंधित थीं, जबकि शेष 11 अन्य मोटरों को धारा 35/106 BNSS में कब्जे पुलिस लिया गया है, जिनकी तस्दीक की जा रही है।
*अपराध का तरीका: शातिर चोरों की कार्यप्रणाली*
➡️ पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध करने के तरीके का खुलासा किया। वे दिन और शाम के समय सुनसान और अकेले खेतों की रेकी करते थे, जहां पानी की मोटरें लगी होती थीं। अंधेरा होने पर मौका पाकर वे इन मोटरों को चोरी कर लेते थे और आस-पास के जंगलों में छिपा देते थे। बाद में, सही मौका देखकर वे इन चोरी की मोटरों को अच्छे दामों पर बेच देते थे। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे मोटर खोलने का काम शाम 08:00 बजे से 11:00 बजे के आसपास करते थे ताकि किसी को कोई शक न हो।
➡️ इस बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 3(5)/317 (2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता:*
➡️ गुरजीत सिंह उर्फ गित्तू पुत्र त्रिलोचन सिंह, उम्र 38 वर्ष
➡️ भजन सिंह पुत्र नत्थन सिंह, उम्र 36 वर्ष (दोनों निवासी गोविंदपुर कुण्डेश्वरी, थाना काशीपुर)
*पुलिस टीम:*
➡️इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
* प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा
* उपनिरीक्षक संतोष देवरानी
* उपनिरीक्षक देवेंद्र सामंत
* कांस्टेबल जगदीश पपनै
* कांस्टेबल किशोर फर्त्याल
* कांस्टेबल वीरेंद्र बिष्ट
More Stories
शुभ रहे रक्षा बंधन इसलिए कप्तान खुद उतरे सड़क पर,अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व चौराहों का किया निरिक्षण, यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु अधिनस्तो को दिये निर्देश !
क्षेत्राधिकारी चम्बा ने सुरकंडा माता मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर गोष्ठी की आयोजित, मौके पर मौजूद सुरक्षा को लेकर मिली कमियों को जल्द दूर करने का दिया परामर्श !
हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने और हालात का जायजा लेने के उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड, राहत और बचाव कार्यों मे तेज़ी लाने के दिये निर्देश, रेस्कू किये गये लौगो से पूछी कुशल क्षेम !