सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
नैनीताल की कालाढूंगी पुलिस ने अवैध इसमें के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में *थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व* में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग *बैतखेडी रोड बैलपडाव कालाढूंगी* से *अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र शौकत अली* निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया जिसके *कब्जे से 4.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद* हुई अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 35/2025 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामदगी-*
04.40 ग्राम स्मैक
*गिरफ्तारी टीम:-*
उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी
हेड कानि0 शादाब खान
कानि0 अशोक कुमार
कानि0 राजा गौतम
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!