सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
नैनीताल की कालाढूंगी पुलिस ने अवैध इसमें के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में *थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व* में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग *बैतखेडी रोड बैलपडाव कालाढूंगी* से *अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र शौकत अली* निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया जिसके *कब्जे से 4.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद* हुई अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 35/2025 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामदगी-*
04.40 ग्राम स्मैक
*गिरफ्तारी टीम:-*
उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी
हेड कानि0 शादाब खान
कानि0 अशोक कुमार
कानि0 राजा गौतम
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !