March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, वाहन चोरी की दो घटनाओ का किया खुलासा,आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल और छोटा हाथी किय गया बरामदl

 

Oplus_16908288

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार )हरिद्वार

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुये दो चोरी की घटनाओ का खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर ली है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी के दो वहां बरामद किये हैं प्राप्त सुचना के आधार पर 

पांवधोई बाबर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी राशिद द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर दी गई लिखित तहरीर पर दिनांक 05/03/2025 की रात शिकायतकर्ता के घर के बाहर से छोटा हाथी चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 100/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 

 

*केस संख्या 01-*

श्रीकान्त सैनी निवासी मिस्सरपुर पथरी द्वारा दी गई शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हरिलोक तिराहा से दिनांक 04/03/2025 को शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 102/2025 धारा 303 (2 )BNS पंजीकृत किया गया। 

 

दोनों मुकदमों में वाहनों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने गहरी तहकीकात एवं घटनास्थल के आसपास से इलैक्ट्रोनिक एविडेंस एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06/03/25 रानीपुर झाल होते हुए नहर पटरी पर लोहे के पुल से आगे छोटा हाथी व मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए 01 संदिग्ध को दबोचा। पुलिस की छापेमारी देख पकड़े गए आरोपी का साथी कूदकर झाड़ियां की तरफ से भाग निकला।

पकड़े गए आरोपित अपना नाम फरमान बताते हुए जानकारी दी कि वह इससे पहले भी कोतवाली ज्वालापुर से जेल जा चुका है और नशे का आदी होने के कारण चोरी करता है।

*पकड़ा गया आरोपित-*

फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष

 

*अपराधिक इतिहास-*

1-मु0अ0स0-58/2022, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 

2-मु0अ0स0-92/2023, धारा 379,411 भा0द0वि 

3-मु0अ0स0-96/2023, धारा 379,411 भा0द0वि 

4-मु0अ0स0-924/2023, धारा 379,411 भा0द0वि 

5-मु0अ0स0-312/2024, धारा 379,411 भा0द0वि 

6-मु0अ0स0-100/2025, धारा 303(2)317 BNS

 

*बरामदगी-*

1- छोटा हाथी 

2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर 

 

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर (प्रभारी चौकी बाजार) 

2- हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र 

3- कांस्टेबल दिनेश कुमार

You may have missed

Share