March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जॉली ग्रांट जंगली घास लेने गए बुजुर्ग दंपति को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला ।

 

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत अपार जौली ग्रांट गांव के निवासी दंपति राजेंद्र सिंह पंवार पुत्र श्री धर्म सिंह उम्र 70 एवं श्रीमती सुशील पंवार उम्र 65 वर्ष निवासीगणअपरजौली कोतवाली डोईवाला सुबह 10बजे अपने घर से घास ,चारा लेने के लिए जंगल की तरफ गए थे। जिनके समय पर वापस न आने पर उनके परिजनों ने पुलिस चौकी जौलीग्रांट पर सूचना दी गई। जिस पर डोईवाला पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनों को साथ लेकर जंगल में तलाश की गई। तो उक्त दंपती मृत अवस्था में जंगल में मिले। जांच करने पर उक्त दंपति की मृत्यु हाथी द्वारा कुचलना से हो ना पाया गया ।मौके पर आवश्यक कार्य की जा रही है वन विभाग को भी घटना के संबंध में सूचित किया गया।

You may have missed

Share