January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर की जसपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी पर की बडी कार्यवाई, 600 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,शराब के दम पर चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से ले जा रहा था शराब।


आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधीकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व मे चौकी पतरामपुर द्वारा आज दिनांक 20/03/2024 को की गई अवैध कच्ची शराब की बड़ी बरामदगी।
मुखबिर से प्राप्त सूचना कि पतरामपुर जंगल की तरफ़ से एक गाड़ी कार स्विफ्ट डिजायर में एक व्यक्ति भारी मात्रा मे कच्ची शराब लेकर जा रहा है जो भगवंतपुर होते हुये हाईवे पर निकलेगा। इस सूचना पर SI संदीप शर्मा द्वारा मय पुलिस टीम के जंगल की तरफ़ से आ रही एक कार जो पुलिस को देख कर वापस जंगल की तरफ मोड़कर जाने लगा। इसका पीछा पुलिस टीम द्वारा करने पर इस कार का चालक कार को ख़ालीपार गुरुद्वारे से क़रीब 500 मीटर आगे जंगल की तरफ़ कार छोड़ कर खेतों मे भागने लगा जिसको क़रीब 700 मीटर दूर भाग कर पकड़ लिया। कार चालक अभियुक्त जसविंदर सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर उधमसिंह नगर के कब्जे की कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AX 8384 की तलाशी में 08 ट्यूब क़रीब 600 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त के क़ब्ज़े की कार से इतनी अधिक मात्रा में कच्ची शराब मय वाहन के बरामद होने के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली जसपुर में धारा – 60/ 72 EX.ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

*पुलिस टीम*
(1) हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक जसपुर
(2) वoउoनिo राजेश पाण्डेय
(3) उoनिo संदीप शर्मा
(4) का0 प्रशांत
(5) का0 श्री जगदेव सिंह
(6) का0 सचिन कुमार
(7) का0 श्री अनिल

You may have missed

Share