बरसात का मौसम जहा हर तरफ हरियाली लेकर आता है और हर तरफ का मौसम सुहाना नजर आता है वही अपराधिक प्रवृति के लोगो की भी चांदी हो जाती है अधिकतम लोग बरसात के मौसम मे कीसी भी पेय पदार्थ के साथ बेसन के पकोडो का स्वाद लेकर कंबल तान कर सो जाते है और चोरी चकारी करने वाले लोग इसी आपदा मे अवसर तलाशने लग जाते है इसी आशंका के चलते पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के दिशा निर्देश पर अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक नगर व *क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण मे *थाना प्रभारी राजपुर* के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 19-20.07.2023 दौराने गश्त चौकी क्षेत्र में 02 व्यक्ति को दून बिहार में देर रात्रि के गस्त के दौरान रोका और तलाशी के दौरान चाकू/ खुखरी बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि ये दोनो चोर है और हथियारो के दम पर कीसी घटना को अंजाम देने के ईरादे से घूम रहे थे पुलिस ने दोनो को अवैध चाकू/खुखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। दिनांक 20/7/ 2023 को अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
———————————–
1- अमन कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी न्यू मीठी बेरी प्रेम नगर थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष।
2- रवि कुमार पुत्र विशन राम निवासी वार्ड नंबर 10 मकान नंबर 58 मोहल्ला करनपुर थाना डालनवाला हाल बापू नगर थाना राजपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।
*बरामदगी*
*02 अवैध चाकू/खुखरी*
*****************
*पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक सुमेर सिंह
2-Asi अनील
3- कां० विकास
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी