September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महंगा पडा तमंचे पे डिस्को करना,अवैध हथियार के शौक ने पहुचा दिया हवालात।

*

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने पर एक व्यक्ति को 01 अदद तमंचे 315 बोर मय 03 अदद कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध असलहों की बरामदगी / धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को अवैध असलहों की बरामदगी / धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा अवैध असलहों की बरामदगी में प्रभावी कार्यवाही करते हुए विगत दिनो सोशल मीडिया पर ग्राम शहदौरा चौकी बरा थाना पुलभट्टा के एक व्यक्ति का तमंचे के साथ फोटो वायरल हुआ था उक्त वायरल फोटो की जाँच करते हुए अभियुक्त को तस्दीक कर दिनांक 06.02.2023 को अभियुक्त रोहित अली पुत्र मौ0 ताहीर निवासी ग्राम शहदरौरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को शहदौरा स्कूल के पास बरा क्षेत्र से एक तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार कर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO-33/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उक्त तमंचों को शौकिया तौर पर ग्राम नैनी से खरीद कर लाया था उक्त तमंचों को शौकिया अपने पास रखता है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अवैध असलहों के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. अभियुक्त रोहित अली पुत्र मौ0 ताहीर निवासी ग्राम शहदरौरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर

*बरामदगी -* 01 अदद 315 बोर तमंचा , 03 अदद 315 बोर कारतूस

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

You may have missed

Share