March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वार्ड 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन मित्तल ने किया प्रचार तेज, कई इलाकों में किया धुंआधार प्रचार, लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को बतायी अपनी समस्याएं, सुमन ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

देहरादून
नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे पार्षद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है।

वार्ड नंबर 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमन मित्तल ने भी अपने प्रचार ने तेजी ला दी है। सुमन मित्तल ने वार्ड 34 गोविंदगढ़ के शांति विहार, राजीव कॉलोनी, दुर्गा डेरी, हनुमान मंदिर समेत कई क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार किया। प्रचार के दौरान सुमन को बुजुर्गों ओर मातृशक्ति ने अपना आशीर्वाद दिया और निकाय चुनाव में अपना समर्थन देने का वादा भी किया। इस दौरान लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमन को अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया जिस पर सुमन मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिया कि यदि उनका आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिला और वे जीतकर निगम पहुंचती है तो निश्चित है कि उनकी समस्याओं को वे प्राथमिकता से हल करेंगी।
प्रचार के दौरान लोगों का ये भी कहना था कि उन्होंने वार्ड 34 से जिन भी जनप्रतिनिधियों को निगम पहुंचाया है वे उनकी उम्मीदों पर खरा नही उतरे और केवल अपना ही विकास किया न कि वार्ड का। लोगो का कहना था कि आज भी वार्ड में कई समस्याएं है जिनका निराकरण जरूरी है और अब उन्हें लगता है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमन मित्तल उनकी समस्याओं को प्रथमिकता से हल करायेंगीं

You may have missed

Share