July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संभ्रान्त व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों तथा सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ सदभावना गोष्ठी किये जाने के निर्देश दिये गये है।
आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों में थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों तथा सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ सदभावना गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु उपस्थित समस्त जनमानस से विवादित स्थलों, थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों, धार्मिक भावनाओं के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वालों के संबंध में वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए। सभी समुदाय के लोगों को कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु हिदायत दी गई कि कोई भी शरारती तत्व एक दुसरे संप्रदाय के लोगों तथा उनकी धार्मिक भावनाओ, धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध मे टीका टिप्पणी नहीं करेगे तथा इस प्रकार के शरारती तत्व के बारे में जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध करायेंगे। गोष्ठी में उपस्थित समस्त जनमानस द्वारा पुलिस को अपना अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया।

You may have missed

Share