देहरादून
दिनांक 11-12/11/2024 की देर रात्री थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन दुर्घटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियो से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सिनर्जी हास्पिटल में जाकर वहां उपचाराधीन दुर्घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य के सम्बंध में परिजनों तथा चिकित्सकों से वार्ता की गई। ततपश्चात एसएसपी देहरादून द्वारा कोरोनेशन अस्पताल में जाकर दुर्घटना में मृतक युवाओं के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे सांतवना दी गई।*
More Stories
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !