July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

धर्म नगरी हरिद्वार मे माँ गंगा के किनारे जाम छलकाना यात्रियों को पड़ा भारी, हरिद्वार पुलिस ने 10 लोगो का पुलिस एक्ट मे चालान कर उतारी खुमारी !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली नगर पुलिस ने मां गंगा जी के पवित्र घाट हरकीपेडी में जाम छलकाने की शिकायतों पर पुलिस की कार्यवाही मे शराब गटक रहे 10 आरोपी को दबोच लिया जिनका पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य मे ऐसा ना करने की सख्त हिदायत दी प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत चौकी प्रभारी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पुलिस ने मां गंगा जी के पवित्र घाट पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले निम्न कुल 10 व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर सभी आरोपियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है जिनके नाम

1-चेतन पुत्र वीरेंद्र निवासी लाल कुआं बादलपुर जिला गाजियाबाद

2_-दीपांशु पुत्र वीरेंद्र निवासी उपरोक्त

3-अक्षय कुमार पुत्र आजाद निवासी मुंडभर थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

4-सनी पुत्र मुकेश निवासी हड़ौली थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

5-अंकित कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी सिसौली थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

6-राहुल पुत्र मुंगेर निवासी ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार

7-रामू पुत्र शक्ति निवासी उपरोक्त

8-परविंदर पुत्र रूपराम निवासी पीतपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

9-शुभम पुत्र गोनर निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार

10-विकास पुत्र निरपाल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश

You may have missed

Share