August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कनाडा वीजा के नाम पर हडपे 22 लाख रूपये, फर्जी रसीदे दिखा कर भेज दिया था कनाडा,आरोपी रुपये माग॔ने पर दे रहे है धमकिया,तहरीर मिलने के बाद पुलिस जुटी जांच मे।

 

कनांडा के लिए स्टडी वीजा बनाने के नाम पर दो लोगों ने एक व्यक्ति से 22 लाख रुपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं छात्र की ओरिजनल फाइल में फर्जी पेपर लगाकर छात्र को कनाडा भी भेज दिया गया। जहां उसका एडमिशन नहीं हुआ। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रपट दर्ज में कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छिनकी किच्छा ने कहा है कि उसने भाई गुरजीत सिंह का कनाडा स्टडी वीजा लगवाने के लिये जसपाल सिंह पुत्र सुखविन्दर निवासी सिसईया सितारगंज व जितेन्द्र सिह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी भोलापुर बिलासपुर जिला रामपुर साझीदार फर्म क्रास वाये रूद्रपुर ने बाईस लाख रुपए नकद व खाते मे उससे लिया। हमारी फाईल ओरिजनल थी परन्तु इन लोगो फर्जी पेपर लगाकर भाई को कनाडा भेज दिया व फर्जी जीआईसी स्लीप व कालेज फीस की फर्जी स्लीप दिखाकर उक्त रूपया वसूल लिया। कुलदीप का आरोप है कनाडा कालेज मे उसके भाई का एडमीशन नही हुआ। उक्त दोनो ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी कर रूपया हड़प लिया। जसपाल सिंह व जितेन्द्र सिंह से पूछने पर उन्होंने धमकी दी कि तुम्हारा रूपया वापिस नही करेगे। जो कुछ करना है कर लो और यह भी धमकी दी कि यदि तुमने हमारे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो हम तुम्हे उल्टा किसी न किसी झूठे केस में फंसा देगे और जेल करा देगे तब अपना सब रूपया माँगना भूल जाओगे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed

Share