राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
दिनांक 21/7/2023 को वादी साजिद अली पुत्र बाबू हसन निवासी नसीरपुर कला द्वारा थाना पथरी पर जान से मारने की नियत से फायर करना व गाली गलौज के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त गणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पथरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गणों की धर पकड हेतु लगातार दबिशे दी गई, पूर्व में चार अभियुक्त गणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, दो अभियुक्त गण फरार चल रहे थे, अभियुक्त जावेद पुत्र इकरार निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया ।
आज दिनांक 27/8/2023 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त/ ईनामी जावेद पुत्र इकरार निवासी नसीरपुर कला को फेरुपुर तिराहा से 01 तमंचे मय 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की गईl
गिरफ्तार अभियुक्त/ईनामी
जावेद पुत्र इकरार निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उनि. अशोक रावत
2- कां.789 मुकेश चौहान
3- कां.1533 अनिल पंवार
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !