December 26, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल मे जोरदार औलावृष्ठी से हुआ फसलो का नुकसान, पर पर्यटको ने जमकर उठाया बरसात ओलावृष्टि का लुफ्त।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल 

उत्तराखण्ड में नैनीताल और आसपास आज बरसात और ओलावृष्टि ने फल फूल और खेती को नुकसान पहुंचाया है। पर्यटकों ने इस मौसम का आनंद उठाया।
नैनीताल में आज मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सवेरे से ही कोहरा बादल और बूंदा बांदी शुरू हो गई। रविवार का दिन होने के कारण नैनीताल व अन्य पर्यटन स्थल पहुंचे पर्यटकों ने मौसम का आनंद लिया। चिलचिलाती ठंड के बीच पर्यटकों ने गर्म कपड़े पहनकर खरीदारी करी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भीगते हुए अपने रोजमर्रा के सामान की खरीदारी की।
इधर मुक्तेश्वर, रामगढ़, नथुवाखान, देवस्थल, ओखलकांडा समेत अन्य उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से काश्तकारों(किसानों)की फसल तबाह हो गई है। इससे सड़कें भी बुरी तरह से बाधित जुई है । वहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जंगलिया गांव में भारी ओलावृष्टि के कारण मटर और साग सब्जी को भारी नुकसान हुआ है। कृषि, उद्यान और राजस्व विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी कर रही है।

You may have missed

Share