August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हर मुसीबत मे, हर आपदा मे ,हमकदम रहती है पुलिस, पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर किया नमनः

 

पुलिस बहुत चुनौतियों का कर रही सामना
देहरादून। पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायकगण खजान दास, बृज भूषण गैरोला, सविता कपूर, अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिवमनीषा पंवार, आनन्द बर्द्धन, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआइडी व पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा, समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य महानुभाव भी उपस्थित रहे और शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद कर उन्हे भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन फायरमैन मनीष पंत एवं महिला आरक्षी सोनिया जोशी ने किया।


प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। उनके स्थान पर मंत्री सुबोध उनियाल ने श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

You may have missed

Share