
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
आपके पसंदीदा समाचार प्लेटफार्म “राष्ट्रीय दिया समाचार ” की खबर का फिर असर हुआ है आपको याद दिला दे कि हमारे कोटद्वार के वरिष्ठ संवाददाता राजेन्द्र शिवाली ने अवैध खनन को लेकर एक खबर का सबूत सहित प्रकाशन किया था जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैैठक में राजस्व कर वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं लाने पर सहायक कर आयुक्त के वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही सहायक कर आयुक्त कोटद्वार को चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार व खनन न्यास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोटद्वार में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य उपजिलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जिन स्थानों पर अवैध खनन की संभावनाएं अधिक हैं वहां नियमित रूप से निगरानी बनाने के निर्देश भी दिये हैं। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को समस्त मदिरा दुकान स्वामियों के हैसियत का सत्यापन करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान जिन स्वामियों की हैसियत गलत पाई जाती है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को जनपद के अंतर्गत समस्त होटलों का पंजीकरण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह, जिला खनन न्यास अधिकारी रवि सिंह नेगी, एसडीओ विद्युत गोविन्द रावत सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री