राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
आपके पसंदीदा समाचार प्लेटफार्म “राष्ट्रीय दिया समाचार ” की खबर का फिर असर हुआ है आपको याद दिला दे कि हमारे कोटद्वार के वरिष्ठ संवाददाता राजेन्द्र शिवाली ने अवैध खनन को लेकर एक खबर का सबूत सहित प्रकाशन किया था जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैैठक में राजस्व कर वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं लाने पर सहायक कर आयुक्त के वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही सहायक कर आयुक्त कोटद्वार को चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार व खनन न्यास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोटद्वार में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य उपजिलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जिन स्थानों पर अवैध खनन की संभावनाएं अधिक हैं वहां नियमित रूप से निगरानी बनाने के निर्देश भी दिये हैं। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को समस्त मदिरा दुकान स्वामियों के हैसियत का सत्यापन करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान जिन स्वामियों की हैसियत गलत पाई जाती है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को जनपद के अंतर्गत समस्त होटलों का पंजीकरण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह, जिला खनन न्यास अधिकारी रवि सिंह नेगी, एसडीओ विद्युत गोविन्द रावत सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।
More Stories
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही