January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रामपुर से लाकर रामनगर मे अवैध हथियार बेचने वाला चढा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा मे असलाह और कारतूस हुए बरामद।

पहाड की शान्त वादियो मे बारूद की गंध बिखेरने का मंसूबा पुलिस की पैनी नजर और चुस्ती के चलते एक बार फिर नाकामयाब कर दिया है ताजा मामला नैनीताल के रामनगर का है जहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट* द्वारा जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार* के नेतृत्व में चल रही चैकिंग के दौरान *नया पुल कोसी* के पास *उ0नि0 जोगा सिह* द्वारा मय पुलिस टीम के संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक मो0 सा0 सं0 *UK18N 4344* सवार युवक

*विनायक कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष* निवासी फ्रेंड्स कालोनी चोरपानी थाना रामनगर नैनीताल

की तलाशी लेने पर उक्त के *कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर तथा एक अदद पिस्टल 32 बोर व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, तथा 08 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर* उक्त को मौके से *गिरफ्तार* किया गया।
अवैध तस्करी में लिप्त मो0सा0 उपरोक्त को कागजात ना दिखा पाने पर सीज की कार्यवाही की गयी।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह *अवैध पिस्टल, तमंचे तथा कारतूस रामपुर* में किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है, और *मुनाफा कमाने के उद्देश्य से* रामनगर आकर अधिक दामों में बेच देता है।

*पुलिस टीम*
1.श्री अरूण कुमार सैनी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर)
2.उ0नि0 जोगा सिंह
3.हे0का0 अनिल चौधरी
4.का0 विपिन शर्मा
5.का0 प्रयाग कुमार

You may have missed

Share