August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सडको पर घुमते है दानव ,पढे तो कैसे पढे बेटी

हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते थे कि यदि एक लडका पढता है तो केवल एक ही पढता है लेकिन अगर एक लडकी पढ़ जाती है तो पूरा घर पढ़ जाता है साथ ही आने वालो पीढी भी पढाई कर लेती है इसी लिए उन्होने नारा दिया था कि” बेटी पढाओ बेटी बचाओ”लेकिन समाज मे रहने वाले कुछ दरिंदो को ये रास नही आ रहा और इन नरपिचासों ने बेटियो का घर से निकलना तक दूभर कर दिया हर चौक चौराहे पर खासकर स्कूलो के पास सुबह और दोपहर स्कूल आती जाती लडकियो पर अश्लील फब्तिया कसते है इतना ही नही गंदे गंदे इशारे कर लडकियो का स्कूल तक जाना मुश्किल कर देते है जब लडकिया इसका विरोध करती है तो ये मनचले उन मासूम लडकीयो को नुकसान पहुचाने , अपहरण करने और जान से मारने तक की धमकिया तक देने से बाज नही आते इसी तरह का मामला थाना विकासनगर नगर के जीवनगढ़ मे देखने को मिला जहा एक मजनू टाइप लडका जिसका नाम अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवन गड़ कोतवाली विकासनगर वेल्डिंग का काम करता है वो आठवे कक्षा मे पढने वाली लडकी को पिछले काफी लम्बे समय से परेशान कर रहा था कुछ दिन तक तो लडकी बर्दास्त करती रही लेकिन आज तो हद ही पार हो गयी जब उस मनचले ने लडकी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कि लेकिन कुछ लोगो के आ जाने पर अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवन गड़ लडकी को जान से मारने की धमकी और गाली गलोच करते हुए भाग गया इस मामले की जानकारी जब लडकी ने अपने पिता को दी तो उन्होने पुलिस चौकी मे जाकर लिखित तहरीर पुलिस चौकी मे दी तहरीर के आधार पर अभियुक्त अनस के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या – 379/22 धारा -354,354D,506 आईपीसी,व 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम अनस पंजीकृत कर विवेचना महिला उ0 नि0हेमा बिष्ट के सुपुर्द की गई दौराने विवेचना अभियुक्त अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवन गड़ कोतवाली विकासनगर देहरादून को दिनांक 29/9/22 की देर रात आमबाड़ी से गिरफ्तार जेल भेज दिया लेकिन ये मामले यहा थमने वाले नही ही पुलिस और समाज को मिल कर अब इस तरह की हरकत करने वालो पर पैनी नजर रखने की जरूरत है ये शोहदे इतने सम्पन नही जो इस तरह की हरकते अंजाम दे सके इनके पीछे कोई ना कोई सडक छाप छुटभैये नेताओ का हाथ जरूर होता है इसलिए जब तक उस जड को नही काटा जायेगा तब तक मोदी जी का ये नारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ ” सार्थक नही हो सकता ये इस तरह की घटनाये होती रहेगी तो सभी अपनी अपनी बेटियो को बचाने के लिए पढाना ही बंद कर देगे शायद कीसी शायर की ये लाईने आज के माहौल मे सटीक बैठती है

ओस की बूंद सी होती है बेटियां, ।

#स्पर्श खुरदरा हो तो रोती है बेटियां,।।

रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को,।

दो-दो कुलों की लाज ढोती हैं बेटियां।।

*नाम पता अभियुक्त*
अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवन गड़ कोतवाली विकासनगर

*पुलिस टीम*
Si अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी डाकपत्थर
LSI हेमा बिष्ट
का0तेजपाल

You may have missed

Share