
आज *गृह मंत्रालय, भारत सरकार* के दिशा-निर्देशों के तहत देहरादून में *नागरिकों की सुरक्षा* के उद्देश्य से आयोजित *सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल* की निगरानी यूएसडीएमए स्थित राज्य व जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से की गई।
*सचिव गृह शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ व सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद सुमन ने SEOC से मॉक ड्रिल की बारीकी से निगरानी की।*
ड्रिल के दौरान *सचिव शैलेश बगौली* ने जिला आपातकालीन केंद्र में मौजूद डीएम सविन बंसल से घटनाओं की स्थिति, राहत कार्यों की प्रक्रिया, शेल्टर की क्षमता, स्टेजिंग एरिया की व्यवस्थाएं व आईआरएस की सक्रियता पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आईआरएस एक सशक्त व्यवस्था है, जिसके तहत राज्य से लेकर तहसील स्तर तक हर अधिकारी की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए।
*डीजीपी दीपम सेठ* ने फील्ड अधिकारियों से रिजर्व संसाधनों व उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
*सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन* ने निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल में सामने आई ऑब्सर्वशन्स की पहचान कर डीब्रीफिंग के साथ विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।
ड्रिल के दौरान SEOC से यह भी सुनिश्चित किया गया कि घटनास्थलों पर आवश्यक संसाधन व सहायता समय पर पहुंचे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँ, ग्वालदम-देवाल-वाण मोटर मार्ग बीआरओ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, एसएसपी दून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम